महानगर पालिका का विरोध यानीकी की शहर के विकास में रोड़ा – अर्जुन खोतकर

जालना:  शहर की लोकसंख्या ३ लाख से अधिक है, जिसके चलते अब जालना नगर पालिका का रूपांतरण महानगर पालिका में करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रयासरत है. इसके लिए मैंने स्वयं जरूरी पत्रव्यहार किया है तथा लगातार इस मामले को  लेकर मुख्यमंत्री से संपर्क में भी हुं. जालना को महानगरपालिका कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है. महानगरपालिका होने पर जिन लोगों का उत्पन्न कम होगा वही लोग इसका विरोध कर रहे है. कर बढोतरी का डर दिखाकर विरोधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. यह टीका पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर की.  

गुवाहाटी जाने वालों को खोखे  और पार्टी में शामिल होने वालों को समृद्धि के नाके – विधायक कैलाश गोरंट्याल  

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को कई मुद्दे उठाए. इस समय उन्होंने ने सरकार पर आरोप लगाया की समृद्धी महामार्ग को बनाने में निकृष्ट दर्जा के सरिए और सीमेंट का उपयोग किया गया है. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि जो लोग गोहाटी गए थे उन्हें  खोखे (करोड़ों) मिले जबकि जो लोग रोते हुए शिंदे गट में शामिल हुए उन्हें खुश करने के लिए समृद्धि के नाकों के ठेके दिए गए. 

स्याही फेंक मामले में गंभीर धारा को तुरंत हटाया जाए – विधायक कैलाश गोरंट्याल

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विधायक कैलाश गोरंट्याल ने मांग की है कि   उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंक मामले में गिरफ्तार पदाधिकारियों पर दर्ज भादवि की धारा ३०७ को तुरंत हटाया जाए. इस बीच मंत्री चंद्रकांत पाटील के कथित वकत्व्य के विरोध में मंगलवार १३ दिसंबर को जालना में अंबेडकर और बहुजन आंदोलन द्वारा आयोजित धरना आंदोलन को खुला समर्थन भी विधायक कैलाश गोरंट्याल ने घोषित किया. 

A new conspiracy is hatched by opponents regarding municipal corporations

Congress MLA Kailash Gorantyal is the people’s leader in Jalna city and has dominance over every section of the city. Former President Sangeeta Gorantyal won with more than 70,000 votes in the last municipal elections because the opponents could not field a candidate for Municipal President.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights