महानगर पालिका का विरोध यानीकी की शहर के विकास में रोड़ा – अर्जुन खोतकर
जालना: शहर की लोकसंख्या ३ लाख से अधिक है, जिसके चलते अब जालना नगर पालिका का रूपांतरण महानगर पालिका में करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रयासरत है. इसके लिए मैंने स्वयं जरूरी पत्रव्यहार किया है तथा लगातार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से संपर्क में भी हुं. जालना को महानगरपालिका कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है. महानगरपालिका होने पर जिन लोगों का उत्पन्न कम होगा वही लोग इसका विरोध कर रहे है. कर बढोतरी का डर दिखाकर विरोधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. यह टीका पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर की.