बुजुर्ग की हत्या करने वाले को ७ साल का सश्रम कारावास
जालना: दारु पीने के लिए पैसे नहीं देने के कारण एक बुजुर्ग की बेतहाशा पिटाई कर उसकी फसलिया तोडकर हत्या करने वाले आरोपी अर्जुन अण्णा सोनवणे (निवासी वाकडी तहसील भोकरदन)को दोषी करार देते हुए अदालत ने ७ साल के सश्रम कारावास और २० हजार रुपए दंड की सजा सुनाई.