मराठवाड़ा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जालना  तीसरे स्थान पर  

जालना: जालना स्केटिंग एसोसिएशन और जालना क्रिडाधिकारी कार्यालय के सहयुक्त तत्वावधान से जालना क्रिडा संकुल में संपन्न हुई  मराठवाड़ा रोलर्स  स्केटिंग प्रतियोगिता में जालना जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

मराठवाडा रोलर स्केटिंग स्पर्धा का  उद्घाटन *९ जिले के २०० खिलाडियों ने दर्ज करवाई उपस्थिति

जालना: रविवार को जालना जिला क्रीड़ा संकुल में  जालना स्केटिंग असोसिएशन, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान से प्रथम मराठवाडा स्तरीय रोलर स्केटींग स्पर्धा का उदघाटन जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड और उत्पादन शुल्क विभाग के  पुलिस अधीक्षक पराग नवलकर के हाथों संपन्न हुआ. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights