हाफ मरडर के आरोपी फरदीन खान को गिरफ्तार कर फिर पहंचा दिया जेल

जालना: जालना शहर के तांगा स्टैंड परिसर में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी फरदीन खान फिरोज खान को अदालत ने २९ दिसंबर को यह कहते हुए डिफाल्ट बेल पर रिहा किया था की पुलिस ने ६० दिन के भीतर चार्ज शीट फाईल नही की थी. इस मामले में सदर बजार थाने के उपनिरीक्षक चाटे ने सत्र न्यायालय में रीट पेटीशन दायर कर कोर्ट को मामले से जुडे तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाया जिसके बाद डिफॉल्ट बेल रद्द कर फरदीन खान को जिला कारागृह में दोबारा भेज दिया गया.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights