जिले के 20 हजार विद्यार्थियों एयरोमॉडलिंग शो का लुत्फ

जालना:  रोटरी क्लब ऑफ जालना सेंट्रल द्वारा गुरुवार को जालना एक्सपो के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया था. जिले की करीब १२० स्कूलों के २० हजार विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों और आरपीटीएस ने इस समय मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए  हवा में १५ प्रकार के लड़ाकू विमानों के रोमांचक प्रदर्शन का लुत्फ उठाया. इस दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर की खुशी देखते ही बनती थी.