ट्रेझर हंट स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न

जालना:  इनरव्हील क्लब ऑफ जालना होराइजन और रोटरी क्लब आॅफ जालना मिडटाउन के सहयोग से  रविवार को 1 अक्तूबर को ट्रेजर हंट यानी एक दिए गए टास्क पर शहर के विभिन्न स्थानों में छिपी वस्तुओं को खोजने की  प्रतियोगिता उत्साह के साथ संपन्न हुई. 

काम की जगह पर महिलाओं को मिले सुरक्षित माहौल – एड अश्विनी धन्नावत

जालना:   छत्रपति शिवाजी महाराज ने हर काम नियोजित तरीके से किया था. उन्होंने स्वराज के कामकाज के लिए आठ विभाग स्थापित कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी थी.  नियोजित रूप से काम करना सफलता की गारंटी है. कार्यालयों तथा दुकानों में काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए शिकायत निवारण समितियों की नियुक्ति की जाए.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights