ट्रेझर हंट स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न
जालना: इनरव्हील क्लब ऑफ जालना होराइजन और रोटरी क्लब आॅफ जालना मिडटाउन के सहयोग से रविवार को 1 अक्तूबर को ट्रेजर हंट यानी एक दिए गए टास्क पर शहर के विभिन्न स्थानों में छिपी वस्तुओं को खोजने की प्रतियोगिता उत्साह के साथ संपन्न हुई.