कैंटीन डे में बच्चों ने दिखाया व्यापार व्यवसाय में अपना हुनर * डॉ. रफिक झकेरीया उर्दू स्कूल और सेन्ट मेरी इंगलिश स्कुल का उपक्रम

जालना:  ह्यूमन चाइल्ड वेलफेयर अ‍ॅण्ड एज्युकेशन सोसायटी जालना द्वारा संचालित डॉ. रफिक जकेरीया उर्दू प्रा स्कूल और पुराना जालना स्थित सेंट मेरीज स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्कूल के प्रांगण में कैंटीन डे का आयोजन किया था. इस समय बच्चों ने खाद्य सामग्री बनाई भी तथा इसकी बिक्री भी की.