आठ इंटरचेंज पॉइंट, जालना से नांदेड़ समृद्धि राजमार्ग पर सात प्रमुख पुल
जालना : महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा घोषित जालना से नांदेड़ समृद्धि राजमार्ग ने रफ्तार पकड़ ली है और भूमि अधिग्रहण का काम लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. मार्च के महीने में किसानों को मुआवजा भी मिलने की संभावना है। बताया गया है कि 179 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर सात बड़े पुल, आठ इंटरचेंज प्वाइंट हैं.