वक्फ बोर्ड निर्णय के खिलाफ मंत्रालय में अपील

जालना: महाराष्ट्र राज्य वक्फ मंडल ने शहर की वक्फ संस्थान दर्गा हजरत जानुल्लाह शाह के व्यवस्थापन की जिम्मेदारी खुद्दाम कमेटी को मंजूर  करने का प्रस्ताव पारित किया है. दरगाह के खादिम मोहम्मद जावेद मो  युसुफ ने बोर्ड के इस निर्णय के खिलाफ अल्पसंख्यांक विकास विभाग राज्य मंत्रालय के सचिव से अपील की है. २१०० करोड की संपत्ती वाली  संस्था की जिम्मेदारी फ्रॉड कमेटी को देने का आरोप कर संबंधीतों पर धारा ४२० के तहत मामला दर्ज करने को कहा है.