व्यापारी महासंघ अध्यक्ष पद पर हस्तीमल बंब  

जालना:  व्यापारी महासंघ जालना जिले के सभी तहसील और ग्रामीण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक २ फरवरी को जालना में संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर हस्तीमल बंब का चयन किया गया. 

विधवा, विधूर, तलाकशुदाओं के लिए ऑनलाईन सम्मेलन

जालना: भारतीय जैन संगठना द्वारा समाज के विवाह इच्छुक विधवा, विधुर, अपंग, विकलांग तथा तलाशुदाओं के विवाह के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाईन वधू-वर सम्मेलन का आयोजन ५ फरवरी रविवार की सुबह ९ बजे से आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी राज्याध्यक्ष हस्तीमल बंब ने दी. 

देश भर में सबसे ज्यादा पुरस्कार महाराष्ट्र को

जालना: भारतीय जैन संघटना का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के उदयपुर में १७ और १८ दिसंबर को संपन्न हुआ. इस अधिवेशन में देश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य और शाखाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. देश में महाराष्ट्र को सबसे अधिक पुरस्कार मिले. प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल बंब को चार पुरस्कारों से नवाजा गया. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights