आज रथयात्रा से होगी माघ उत्सव की शुरुआत
जालना: जालना शहर के बडी सडक स्थित रामदेव कैलास मंदिर में २३ से ३१ जनवरी तक द्वारकाधीश अवतार बाबा रामदेव के माघ उत्सव का आयोजन किया गया है. २३ जनवरी की दोपहर १.१० बजे भव्य शोभायात्रा निकालकर माघ उत्सव की शुरुआत की जाएगी.