तडके लगी आग में दो दुकानों का १८ लाख का माल खाक
जालना: नया जालना के कडबी मंडी परिसर स्थित विनोद किराणा माल के गोदाम तथा राठी मेडिकल को लगी आग में करीब १८ लाख का माल जल कर खाक हो गया. आग ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया था इस पर काबू पाने के लिए ४ घंटे की मेहनत फायर ब्रिगेड कर्मियों को करनी पड़ी.