मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में १२ लाख का नुकसान
जालना: रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्थित मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में करीब बारा लाख रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना रविवार की शाम को घटी. परिसर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई इसमें कई दस्तावेज, झेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर आदि जल कर खाक हो गया.