पैकेज के पीछे भागने की बजाय उद्योगों की ओर रुख करे युवा – श्यामसुंदर सोनी
जालना: माहेश्वरी समुदाय की भारत में सबसे अधिक कर देने वाले समुदाय होने और हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करने की गौरवशाली परंपरा रही है. वर्तमान समय में युवा पैकेज के पीछे लगे हुए है जिससे उनकी पहचान बदल रही है. जरुरी है की युवा पैकेज संस्कृति के पीछे ना भागे बल्की उद्योगों की ओर रुख कर परंपरा को बरकरार रखते हुए देश को विकास पथ पर आगे बढाए. उद्योग को बढावा देने के लिए महाराष्टÑ ट्रेड फेडरेशन जैसी प्रदर्शनियां समय की मांग है. यह प्रतिपादन भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने की.