किसी भी तरह का व्यसन यौन रोग को निमंत्रण देता है – डॉ सूरज सेठिया
जालना: व्यसन की लत न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि यौन संचारित रोगों का कारण बनती है. शोध के अनुसार ढाई प्रतिशत यौन रोग तंबाकू और सिगरेट की लत के कारण होते हैं और 40 से 90 प्रतिशत शराब, अफीम, नशीले इंजेक्शन के कारण होते हैं जिससे नपुंसकता भी हो सकती है. कई बार ऐसे मामले तलाक तक पहुंच जाते है तथा पूरा परिवार बिखर जाता है. इसलिए जरुरी है की नशे की लत से दूर रहे तथा इससे मुक्ती हासिल करने के लिए जरुरी परामर्श हासिल करें.