आईएमए अध्यक्ष बने डॉ. माधव आंबेकर सचिव डॉ  पंडित

जालना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जालना जिला अध्यक्ष पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ माधव आंबेकर तथा सचिव पद पर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ गजानन पंडित का चयन किया गया. नूतन कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह मंगलवार को नांदेड़ के मनोचिकित्सक डॉ नंदकुमार मुलमुले की उपस्थिति में संपन्न हुआ.  

किसी भी तरह का व्यसन यौन रोग को निमंत्रण देता है – डॉ सूरज सेठिया

जालना: व्यसन की लत न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि यौन संचारित रोगों का कारण बनती है. शोध के अनुसार ढाई प्रतिशत यौन रोग तंबाकू और सिगरेट की लत के कारण होते हैं और 40 से 90 प्रतिशत शराब, अफीम, नशीले इंजेक्शन के कारण होते हैं जिससे  नपुंसकता भी हो सकती है. कई बार ऐसे मामले तलाक तक पहुंच जाते है तथा पूरा परिवार बिखर जाता है. इसलिए जरुरी है की नशे की लत से दूर रहे तथा इससे मुक्ती हासिल करने के लिए जरुरी परामर्श हासिल करें.

बेहतर स्वास्थ्य ही हमारे अस्तित्व को आदर्श समृद्धी तक पहुंचाएगा- डॉ सीडी मोजेस * क्राइस्ट चर्च कैथेड्रल में हॉस्पिटल संडे उत्साह के साथ संपन्न

बेहतर स्वास्थ्य ही हमारे अस्तित्व को आदर्श समृद्धी तक पहुंचाएगा- डॉ सीडी मोजेस * क्राइस्ट चर्च कैथेड्रल में हॉस्पिटल संडे उत्साह के साथ संपन्न

जालना में अवैध गर्भपात का मामला फिर उजागर,* गर्भपात के बाद महिला की तबीयत हुई खराब * पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

जालना: पिछले वर्ष जालना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने जालना शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध गर्भपात की बडी टोली का पर्दाफाश किया था. लेकिन एक बार फिर जिले के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के अवैध धंधे जमकर चलते नजर आ रहे है. बदनापुर तहसील के सोमठाणा में एक विवाहित महिला का गर्भपात करने के मामले में पति और डॉक्टर सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. 

डॉ प्रतीक लाहोटी को राज्यपाल के हाथों पुरस्कार प्रदान

जालना: बडी सडक स्थित डॉ लाहोटीज् मल्टीस्पेशलीस्ट डेंटल केयर हॉस्पिटल के रुट कॅनाल स्पेशलिस्ट डॉ प्रतीक विनोद लाहोटी का एक फरवरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों राजभवन में सम्मान किया गया. १ फरवरी को संपन्न हुए इस समारोह में उन्हें दंत चिकित्सा क्षेत्र में  ‘एक्सलन्स इन डेंटिस्ट्री अवार्ड’ इस राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया. 

पयामे इंसानियत फोरम द्वारा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारियों का सम्मान

जालना: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जालना स्थित पयामे इनसानियत फोरम द्वारा गुरुवार को जालना जिला सरकारी अस्पताल में वैद्यकिय सेवा उपलब्ध कराकर मरीजों की सेवा करने के चलते अस्पताल के वैद्यकी अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया.   

पैन अपडेट करना महिला डॉक्टर को पडा महंगा

जालना:  पैन कार्ड अपडेट करने के लिए मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आया लिंक ओपन करने पर एक महिला डॉक्टर को महंगा पड गया. लिंक पर जानकारी भर क्लिक करते ही खाते से एक लाख ८३ हजार रुपए कट गए. यह घटना ९ जनवरी को घटी. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights