मिस कॉल कर खाते से उड़ाए पांच हजार
भोकरदन: साइबर क्राइम के नए नए कारनामे हर दिन सामने आने लगे है. अब तक लिंक भेज कर या ओटीपी हासिल कर खाते से पैसे उड़ाए जाते थे लेकिन आज भोकरदन शहर के एक डॉक्टर को मिस कॉल आने लगे. हर कॉल के बाद उसके खाते से पैसे ट्रांसफर होने लगे. कुल 4751 रुपए खाते से गायब कर दिए गए.