आज के दौर में इनसानियत का सम्मान होना जरूरी- मौलाना सोहेल
जालना: अल्लाह तआला ने सभी इंसानों को एक ही मां बाप से पैदा किया है. इसलिए सभी इंसान खून के रिश्ते से जुड़े हैं. हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए और आपसी संबंधों को मजबूत करना चाहिए. आज के इस दौर में इनसानियत का सम्मान होना जरूरी है. यह प्रतिपादन जमियते उलेमा के मराठवाड़ा अध्यक्ष मौलाना सोहेल नदवी ने किया.