डेढ़ घन्टे तक हुई बहस के बाद निर्णय रखा सुरक्षित* क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला
जालना: ग्लोबल डिजिटल कॅश कॉइन(जीडीसीसी) यानी की क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले से जुड़े मामले के दोनों मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद न्यायाधीश एसजी एडके ने इसे अगली सुनवाई तक सुरक्षित रखा. २७ फरवरी तक जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है. अब २८ फरवरी को निर्णय जारी किया जाएगा.