डेढ़ घन्टे तक हुई बहस के बाद निर्णय रखा सुरक्षित* क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला

जालना: ग्लोबल डिजिटल कॅश कॉइन(जीडीसीसी) यानी की क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले से जुड़े मामले के दोनों मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद न्यायाधीश एसजी एडके ने इसे अगली सुनवाई तक सुरक्षित रखा. २७ फरवरी तक जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है. अब २८ फरवरी को निर्णय जारी किया जाएगा. 

क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी में 20 करोड़ 81 लाख का माल जब्त और सील

जालना: जालना में क्रिप्टो करेंसी (जीडीसीसी क्वाईन) धोखाधडी मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज एक बार फिर अदालत में खड़ा किया गया था. पुलिस की मांग पर उन्हें एक बार फिर चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights