क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला: अग्रिम जमानत को लेकर अब ८ मार्च को सुनवाई
जालना: क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले के दोनों मुख्य आरोपी किरण खरात और दीप्ति खरात फरार है. उनकी अग्रिम जमानत पर पिछली बार हुई सुनवाई के बाद २८ तारीख को निर्णय होना था लेकिन आज कोर्ट छुट्टी पर होने के कारण तारीख एक बार फिर बढ गई तथा अब ८ मार्च को निर्णय होगा.