क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला: अग्रिम जमानत को लेकर अब ८ मार्च को सुनवाई

जालना: क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले के दोनों मुख्य आरोपी किरण खरात और दीप्ति खरात फरार है. उनकी अग्रिम जमानत पर पिछली बार हुई सुनवाई के बाद २८ तारीख को निर्णय होना था लेकिन आज कोर्ट छुट्टी पर होने के कारण तारीख एक बार फिर बढ गई तथा अब ८ मार्च को निर्णय होगा.

डेढ़ घन्टे तक हुई बहस के बाद निर्णय रखा सुरक्षित* क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला

जालना: ग्लोबल डिजिटल कॅश कॉइन(जीडीसीसी) यानी की क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले से जुड़े मामले के दोनों मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद न्यायाधीश एसजी एडके ने इसे अगली सुनवाई तक सुरक्षित रखा. २७ फरवरी तक जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है. अब २८ फरवरी को निर्णय जारी किया जाएगा. 

क्रिप्टो धोखाधड़ी में दो और आलीशान कार जब्त * अब तक ८ कारें जब्त

जालना: क्रिप्टो करेंसी  जीडीसीसी क्वाइन धोखाधडी मामले में आर्थिक गुन्हा शाखा द्वारा आज दो आलीशान कारें जब्त की गई. अब तक ८ कारें जब्त करने के साथ ही कुल १० करोड ५० लाख का माल जब्त किया गया है. 

200 करोड का घोटाले करने वाले बंटी बबली देश छोड़कर हुए फरार?

जालना: जालना में जीडीसीसी ( गोल्ड डिजिटल कॅश कॉइन) क्रिप्टोकरेंसी धोखाधडी मामले में हर दिन नई चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है. मामले दर्ज हुए पुरा एक माह होने को है लेकिन  एफआईआर में जिन दो लोगों के नाम है वो आज भी फरार ही है. आज जब उनके द्वारा दायर अग्रिम जमानत की याचिका की तारीफ बढ़ाए जाने के बाद यह चर्चा शुरु हो गई की जालना के ये दोनों बंटी – बबली विदेश फरार हो चुके है. 

क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में दो और बीएमडब्ल्यू गाड़ियां जब्त * जालना के अन्य प्रमोटर की बारी कब आएगी शहर में चर्चा

जालना:  जीडीसीसी ( गोल्ड डिजिटल कॅश कॉइन) क्रिप्टोकरेंसी धोखाधडी मामले में आर्थिक गुन्हा शाखा हर दिन प्रगती कर रहा है. बुधवार को आरोपियों के पास से  दो बीएमडब्ल्यू गाड़ियां जब्त की गई है. इस बीच पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों के तार अन्य राज्य से भी जुडे है. बुधवार को अदालत ने चोर की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी थी. शहर में अब इस बात को लेकर चर्चा है कि शहर के अन्य प्रमोटरों के गिरेबान पर पुलिस हाथ कब डालेगी.

क्रिप्टो करेंसी मामले में और भी कई प्रमोटर बनेंगे आरोपी

 जालना: जालना में क्रिप्टो करेंसी(जीडीसीसी) घोटाले में पुणे से गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने अदालत के समक्ष कडा किया. सभी को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस बीच मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत के लिए शनिवार को पेशी थी लेकिन इसे 7 फरवरी तक बढा दिया गया.  

क्रिप्टो करन्सी घोटाळ्यातील आरोपींना 8 तारखेपर्यंत पोलीस कोठडी

जालना- क्रिप्टो करंसी च्या माध्यमातून बनावट वेबसाईट द्वारे शेकडो लोकांची फसवणूक करून कोट्यावधी रुपयांच्या घोटाळ्याप्रकरणी जालना आर्थिक गुन्हे शाखेने पुणे आणि इचलकरंजी येथून चार आरोपींना ताब्यात घेतले होते. पोलिसांनी आज (ता.04) शनिवार रोजी न्यायालयात आरोपींना हजर केले असता, त्यांना 8 तारखेपर्यंत पोलीस कोठडी सुनावण्यात आली आहे.

नकली वेबसाइटों के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी चार गिरफ्तार * *3 करोड़ ४४ लाख रुपए फ्रिज, दो करोड 44 लाख की महंगी गाड़ियां और अन्य सामान जब्त

जालना: जालना में करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करेंसी (जीडीसीसी) घोटाले की जांच में लगी साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस की टीम ने क्रिप्टो के नाम से चलायी जा रही नकली वेबसाइट का उपयोग करने वालों का पता लगाते हुए पुणे में छापामार कार्रवाई कर अलग अलग जगह से चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस बीच इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपी किरण खरात और उसकी पत्नी दीप्ति खरात की एंटीसिपेटरी बेल को लेकर शनिवार को सुनवाई होनी है. 

अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने पर जांच में आएगी तेजी * डिजीटल करेंसी मामले में  हर मोहल्ले में मिलेंगे  किरण खरात के एजंट 

जालना: क्रिप्टो करेंसी वैश्विक मुद्रा है , भविष्य में इसी करेंसी या क्वाईन का जमाना होगा. आज किए गए निवेश पर भविष्य में इसके शेअर की कीमत १० से १५ गुना बढ़ जाएगी.  इसके साथ ही आलीशान जिंदगी, कार, बंगले के सपने दिखाते हुए निवेशकों से लाखों रुपए लिए गए.  जालना पुलिस को जीडीसीसी की मुख्य कंपनी से जुड़ी मध्य प्रदेश से चलाई जाने वाली वेबसाइट का पता चला जिसकी जांच के बाद जालना की कई बड़ी मछलियां भी इसमें पकड़ में आएगी. इस बीच पूर्व नगरसेवक ने सभी शिकायतों को एक साथ ना लेकर अलग – अलग एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

१०१ शिकायतों में अब तक ३०० करोड़ का क्रिप्टो निवेश उजागर.* जालना पुलिस और प्रशासन दबाव में होने का भी लगाया  

जालना: क्रिप्टो में निवेश किए गए पैसे डूब जाने के बाद जालना में शुरू  हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक गोरंट्याल के चरित्र पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद आज  गोरंट्याल ने अर्जुन के वार को वापस लौटाते हुए खोतकर परिवार के सदस्यों द्वारा क्रिप्टो के पैसों पर अंडमान में पिकनिक मनाने तथा मर्सिडीज कार गिफ्ट लेते समय की तस्वीरे संवाददाताओं के समक्ष रख चेताया की यह सिर्फ एक झांकी है अब भी यदि मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में बकवास बकी गई तो वे ऐसे कई पहलू उजागर कर देंगे जिससे यह साफ हो जाएगा की किसानों और गरीबों द्वारा निवेश किए गए पैसों से कहां कहां जाकर मौज की गई है. 

जालना में क्रिप्टो करेंसी का मायाजल; करोड़ों पानी में!

जालना: क्रिप्टो करेंसी (वर्चुअल करेंसी) में करोड़ों रुपए निवेश करने वाले जिले के कई लोगों की फिलहाल नींद उड़ी हुई है. जहां कुछ ही लोग क्रिप्टो करेंसी जीडीसी (गोल्ड डिजिटल कॉइन) में करोड़ों रुपए निवेश कर अमीर हो गए हैं, वहीं कईयों को उचित रिटर्न न मिलने के कारण कंगाल हो चुके है.  इस नुकसान ने बिचौलिए पर निवेशकों का गुस्सा भड़का दिया है. जालना में क्रिप्टो करेंसी का यह मामला अब थाने पहुंच गया है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights