‘इन्फ्लूएंजा’ से बचाव के लिए करें नियमित फ्लू सर्वे..!
जालना राज्य में वर्तमान में हो रही इन्फ्लूएंजा बीमारी को लेकर लोगों में किसी प्रकार का डर ना हो बल्कि इसके लक्षण दिखाई देते ही लोग बिना देरी किए इलाज के लिए अस्पताल पहुचे. इस दिशा में जनजागृति करने और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को भी जानकारी देकर उपचार के प्रति सतर्क एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र में नियमित फ्लू सर्वे करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयश्री भुसारे और अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी गजानन मस्के द्वारा दिए गए.