शहर में प्रवेश के लिए ‘एसटी’ को रेड सिग्नल..!
जालना : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसटी महामंडल के परिसर से अतिक्रमण हटाकर वहां मिनी स्टैंड बनाया है. अंबड, बीड जाने वाली बसों को इसी स्थान पर रुकने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वहां शेड बनाकर एक कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है. लेकिन अब जबकि पुलिस के शहर से बसें ले जाने से मना करने के कारण रेलवे स्टेशन क्षेत्र का बस स्टैंड फिलहाल खाली पड़ा है.