तलाक होते ही बहु ने ससुर की कनपटी पर जमकर तमाचा जड़ा * पति की भी कर दी पिटाई * पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
भोकरदन: भोकरदन अदालत में तलाक लेने के बाद बहु ने ससुर की कनपटी पर तमाचा जड़ दिया. जब पिता को बचाने उसका पति पहुंचा तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद अदालत परिसर में ही दो दलों में फिल्मी स्टाइल में घमासान हो गया. यह घटना ३१ जनवरी की दोपहर ३ बजे घटी.