आम नागरिकों और किसानों को गुमराह करने वाला बजट – जिला प्रमुख भास्करराव अम्बेकर

जालना: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के  जिला प्रमुख  भास्करराव आंबेकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट बेहद निराशाजनक और आम नागरिकों और किसानों को सपना दिखाए जैसा ही है तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है.

कितनी भी चोटें लग जाए, बालासाहेब के विचारों का कभी अंत नहीं होता – किशोरीताई पेडणेकर

जालना: शिवसेना में कई लोग आए और गए. लेकिन उनके जाने से शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की सोच खत्म नहीं हो जाएगी. यह कई बार साबित हो चुका है कि शिवसैनिक बड़ी ताकत के साथ फिर से खड़ा होता है, चाहे कितनी भी चोटें लग जाएं. यह प्रतिपादन मुंबई की पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर ने जालना में संपन्न हुए शिवगर्जना सम्मेलन में व्यक्त किया. 

छल कपट कर शिवसेना और धनुष बाण चिन्ह हासिल किया गया – भास्कर अंबेकर

जालना: सच्चे शिवसैनिकों ने जिस शिवसेना के चार शब्द और धनुष बाण चिन्ह को बेइंतहा प्यार किया है उसे विरोधियों ने छल कपट से हासिल किया है. यह प्रतिपादन शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर अंबेकर ने किया.  

शिवसैनिकों ने नप पर निकाला मोर्चा, मुख्याधिकारी को एक घंटे तक घेरे रखा

जालना: जालना शहर की जनता पिछले चार माह से विविध नागरी समस्याओं से बेहाल है. दूसरी तरफ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर रहे है. जनता की विविध मांगों को लेकर आज शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर अंबेकर के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जालना नगर पालिका पर मोर्चा निकाला. करीब एक घंटे तक मुख्याधिकारी का घेराव किया या.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights