आम नागरिकों और किसानों को गुमराह करने वाला बजट – जिला प्रमुख भास्करराव अम्बेकर
जालना: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के जिला प्रमुख भास्करराव आंबेकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट बेहद निराशाजनक और आम नागरिकों और किसानों को सपना दिखाए जैसा ही है तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है.