अधिवेशन के पहले राज्यपाल बदलकर दिखाएं – आदित्य ठाकरे
जालना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री में यदि दम है तो वे आगामी अधिवेशन के पहले राज्यपाल को बदल कर दिखाए. इस तरह का खुली चुनौती पूर्व मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री को दी.
Firefly In News
जालना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री में यदि दम है तो वे आगामी अधिवेशन के पहले राज्यपाल को बदल कर दिखाए. इस तरह का खुली चुनौती पूर्व मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री को दी.
जालना: जालना नगर पालिका में निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण शहर का बुरा हाल है. करीब सवा वर्ष से यहां पर प्रशासक का राज है जिसमें जनता बेहाल हो चुकी है. शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवसेना की ओर से शहर के गड्ढों की गिनती कर इनका नामकरण करने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया है.
जालना: शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे जयंती के अवसर पर जिले में शिवसेना को मजबूत बनाने के साथ ही विविध समाज उपयोगी उपक्रम चलाए जाएंगे. यह निर्णय रविवार को मस्तगड स्थित शिवसेना भवन में संपन्न हुई बैठक में लिया गया.
जालना: उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज शिवसेना भवन में मां साहेब स्व मीनाताई ठाकरे की जयंती मनाई. इस समय जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया.
जालना: आज के इस दौर में युवा पिढी को नैतिक मूल्यों की जानकारी होना बेहद जरूरी है सात्विक और सुसंस्कृत संतान ही असली धन होता है. यह प्रतिपादन शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया.