दोस्त ने ही उतार दिया फैयाज को मौत के घाट * पुलिस ने २४ घंटे में पकड़ा आरोपी तैय्यब को * आरोपी के पिता का इंतकाल होने से परिवार पर टूटा कहर

जालना: सोमवार को बदनापुर शहर के पास जालना के शेर सवार नगर निवासी २५ वर्षीय शेख फैयाज शेख रईस की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले उसके दोस्त को २४ घन्टे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की. इसी बीच आरोपी के पिता जो की इलाज के लिए चेन्नई जा रहे थे की भी रास्ते में ही मौत हो गई. जिससे परिवार पर एक साथ मानों कहर टूट पड़ा

जालना के युवक की हत्या कर लाश बदनापुर में फेकी

जालना: बदनापुर शहर के पास देवगांव जोडरास्ते से कुछ दूरी पर एक युवक की लाश खून में सनी मिलने के बाद खलबली मच गई. युवक की शिनाख्त शेख फैयाज शेख रईस (उम्र २२ निवासी शेर सवार नगर जालना) के रूप में की गई है. पुलिस का कयास है की हत्या कर लाश को लाकर फेंका गया है.

अधिवेशन के पहले राज्यपाल बदलकर दिखाएं – आदित्य ठाकरे

जालना:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री में यदि दम है तो वे आगामी अधिवेशन के पहले राज्यपाल को बदल कर दिखाए. इस तरह का खुली चुनौती पूर्व मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री को दी.  

राज मोहम्मद तांबोली का सम्मान

जालना: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बदनापुर तहसील कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद के शिक्षक आरके शेख उर्फ राज मोहम्मद तांबोली का तहसिलदार रमेश मुंडलोड ने विशेष रूप से सम्मान किया.

पुलिस से त्रस्त युवक ने खाया जहर

जालना: बदनापुर पुलिस ने थाना के एक कर्मचारी द्वारा परेशान करने और धमकियां देने से परेशान युवक ने जहर का सेवन कर लिया उसे पहले बदनापुर तथा बाद में जालना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. युवक का नाम प्रशांत कºहाले बताया गया.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights