दोस्त ने ही उतार दिया फैयाज को मौत के घाट * पुलिस ने २४ घंटे में पकड़ा आरोपी तैय्यब को * आरोपी के पिता का इंतकाल होने से परिवार पर टूटा कहर
जालना: सोमवार को बदनापुर शहर के पास जालना के शेर सवार नगर निवासी २५ वर्षीय शेख फैयाज शेख रईस की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले उसके दोस्त को २४ घन्टे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की. इसी बीच आरोपी के पिता जो की इलाज के लिए चेन्नई जा रहे थे की भी रास्ते में ही मौत हो गई. जिससे परिवार पर एक साथ मानों कहर टूट पड़ा