अंतर शालेय स्पर्धा में कल्पना मगर की सफलता
जालना: जालना शहर की सेंट मेरिज स्कूल स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी क्रम में शहर के विविध स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित आंतरशालेय निबंध स्पर्धा में शहर की श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका कल्पना मगर ने मराठी निबंध स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.