सांसद संजय राऊत मनोरंजन के साधन के अलावा कुछ नही – सांसद किर्तीकर
जालना: सांसद संजय राऊत अब केवल मनोरंजन का साधन बनकर रह गए है. इस तरह की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना शिंदे गट के नेता सांसद गजानन कीर्तीकर ने ईडी, संजय राऊत और खोको से दूर रहने की सलाह सभी को दी.
जालना में पूर्व मंत्री अर्जुनराव खोतकर के निवास स्थान पर रविवार को शिवसेना शिंदे गट की विविध आघाडियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. इस समय संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद गजानन किर्तीकर बोल रहे थे. इस समय पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर भी उपस्थित थे.