सांसद संजय राऊत मनोरंजन के साधन के अलावा कुछ नही – सांसद किर्तीकर

जालना: सांसद संजय राऊत अब केवल मनोरंजन का साधन बनकर रह गए है. इस तरह की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना शिंदे गट के नेता सांसद गजानन कीर्तीकर ने  ईडी, संजय राऊत और खोको से दूर रहने की सलाह सभी को दी.
जालना में पूर्व मंत्री अर्जुनराव खोतकर के निवास स्थान पर रविवार को शिवसेना शिंदे गट की विविध आघाडियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. इस समय संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद गजानन किर्तीकर बोल रहे थे. इस समय पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर भी उपस्थित थे. 

इशारों इशारों में महानगर पालिका के संकेत दे दिए रावसाहेब दानवे ने

जालना: जालना नगर पालिका को महानगर पालिका बनाने और इसके विरोध में जालना शहर के दो दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर और विधायक कैलाश गोरंट्याल दोनों ही आमने सामने है. इस बीच सोमवार को जालना में संवाददाताओं के साथ हुई औपचारिक चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने भी जालना के महानगर पालिका बनने का संकेत इशारों इशारों में दे दिए लेकिन अंत में मुझे ऐसा लगता है यह शब्द कहकर राजनीतिक गुगली छोड दी.

युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट – अर्जुन खोतकर

जालना: मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है. वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए बड़ी मदद की घोषणा की है. यह बजट युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट है. यह प्रतिक्रिया पूर्व राज्यमंत्री तथा शिवसेना शिंदे गट के उपनेता अर्जुन खोतकर ने बजट को लेकर दी.

चुनाव आयोग के निर्णय से करोड़ों शिवसैनिकों के विश्वास की हुई जीत – अर्जुन खोतकर

जालना: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिन मुद्दो को लेकर बगावत की थी वो सच्चाई की लड़ाई थी. आज चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना नाम और धनुष बाण चुनाव चिन्ह मंजूर कर दिया है. इस निर्णय से देशभर के करोड़ों शिवसैनिकों के विश्वास की जीत हुई है.

महाराष्ट्राच्या राजकीय इतिहासामध्ये प्रचंड मोठा निर्णय ; लाखो करोडो शिवसैनिकांचा मनाचा निर्णय आज आलेला आहे – अर्जुन खोतकर

महाराष्ट्राच्या राजकीय इतिहासामध्ये प्रचंड मोठा निर्णय ; लाखो करोडो शिवसैनिकांचा मनाचा निर्णय आज आलेला आहे – अर्जुन खोतकर

एकनाथ शिंदे 25 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे – अभिमन्यु खोतकर

जालना: एकनाथ शिंदे २५ साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे तथा राज्य की जनता के हित में चलाए जा रहे समाज उपयोगी काम आगे भी इसी तरह निरंतर चलते रहेंगे. यह प्रतिपादन शिवसेना युवा सेवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु खोतकर ने किया.

जालन्यासाठी हजार कोटीची ऐतिहासिक योजना तत्वतः मंजूर – अर्जुन खोतकर

जालना व बदनापूर विधानसभा मतदारसंघातील गावांसाठी वॉटर ग्रीड योजना मंजुरीसाठी पाणीपुरवठा व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या अध्यक्षतेखाली व जालन्याचे पालकमंत्री अतुलजी सावे, अर्जून खोतकर, आ. नारायणराव कुचे, जिल्हाप्रमुख भाऊसाहेब घुगे, पाणीपुरवठा विभागाचे प्रधान सचिव संजीव जैस्वाल, संपर्कप्रमुख पंडीत भुतेकर यांच्या प्रमुख उपस्थितीत बैठक पार पडली.

गांधी नगर में हर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे – अमजद खान * मुफ्त मेडिकल कैंप का ६०० लोगों ने लिया लाभ * कोरोना योद्धाओं का भी किया सम्मान

जालना: जालना शहर को औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से दुनिया के नक्शे पर लाने वालों में केवल इस शहर के रईसों का ही योगदान नहीं है बल्कि शहर की झुग्गी छोपडपट्टियों में रहने वाले मजदूरों, हमालों तथा यहां के मेहनतकश लोगों की मेहनत भी है. गांधीनगर जालना शहर का सबसे महत्वपूर्ण इलाका है.  यहां के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति करने के उद्देश्य से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. आगे भी नागरिकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. 

नाना पाटेकर के पुत्र मल्हार पाटेकर के साथ अर्जुन खोतकर की चर्चा

जालना: भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर के पुत्र नाम फाउंडेशन के मल्हार पाटेकर का आज रविवार को भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने सत्कार किया तथा इस समय मराठवाड़ा में चलाए जा रहे विविध सामाजिक उपक्रमों को लेकर उनसे चर्चा की. 

अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने पर जांच में आएगी तेजी * डिजीटल करेंसी मामले में  हर मोहल्ले में मिलेंगे  किरण खरात के एजंट 

जालना: क्रिप्टो करेंसी वैश्विक मुद्रा है , भविष्य में इसी करेंसी या क्वाईन का जमाना होगा. आज किए गए निवेश पर भविष्य में इसके शेअर की कीमत १० से १५ गुना बढ़ जाएगी.  इसके साथ ही आलीशान जिंदगी, कार, बंगले के सपने दिखाते हुए निवेशकों से लाखों रुपए लिए गए.  जालना पुलिस को जीडीसीसी की मुख्य कंपनी से जुड़ी मध्य प्रदेश से चलाई जाने वाली वेबसाइट का पता चला जिसकी जांच के बाद जालना की कई बड़ी मछलियां भी इसमें पकड़ में आएगी. इस बीच पूर्व नगरसेवक ने सभी शिकायतों को एक साथ ना लेकर अलग – अलग एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

१०१ शिकायतों में अब तक ३०० करोड़ का क्रिप्टो निवेश उजागर.* जालना पुलिस और प्रशासन दबाव में होने का भी लगाया  

जालना: क्रिप्टो में निवेश किए गए पैसे डूब जाने के बाद जालना में शुरू  हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक गोरंट्याल के चरित्र पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद आज  गोरंट्याल ने अर्जुन के वार को वापस लौटाते हुए खोतकर परिवार के सदस्यों द्वारा क्रिप्टो के पैसों पर अंडमान में पिकनिक मनाने तथा मर्सिडीज कार गिफ्ट लेते समय की तस्वीरे संवाददाताओं के समक्ष रख चेताया की यह सिर्फ एक झांकी है अब भी यदि मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में बकवास बकी गई तो वे ऐसे कई पहलू उजागर कर देंगे जिससे यह साफ हो जाएगा की किसानों और गरीबों द्वारा निवेश किए गए पैसों से कहां कहां जाकर मौज की गई है. 

क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड पुणे का इरफान दुबई फरार हो गया

जालना: कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल पर पलटवार करते हुए, पूर्व मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अर्जुन खोतकर ने कहा की विधायक  गोरंट्याल जालना जिले में हुए इस ५०० करोड़ रुपए के घोटाले बाजों को बचाने का काम कर रहे है. इसलिए इस मामले में उनकी भी जांच की जाएगा. अर्जुन खोतकर ने कहा की केवल जालना नही राज्य और देश स्तर पर धोखाधड़ी कर गरीबों को लूटा गया है. इसलिए अब वे खामोश नही बैठेंगे तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विशेष जांच समिति नियुक्त करने की मांग करेंगे.  

महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा में ब्रांझ हासिल करने वाले में पहलवान विशाल कापसे का सम्मान

जालना: पुणे में संपन्न हुई महाराष्ट्र केसरी कुस्ती स्पर्धा में जालना जिले के तांदुलवाडी निवासी पहलवान विशाल सुधाकर कापसे ने ९२ किलो वजन गट में ब्रांझ मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. उसकी इस उपलब्धी पर आज पूर्व मंत्री शिवसेना उपनेता अर्जुन खोतकर ने उसका विशेष रूप से सम्मान किया. 

बालासाहेब की शिवसेना ने मनाया ममता दिन

जालना: शिवसैनिकों की मां साहेब स्व मीनाताई ठाकरे की जयंती आज बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना (शिंदे गट) द्वारा ममता दिन के रूप में मनाई गई. भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया. 

शक्कर कारखाना शुरू ना हो इसलिए विरोधक खडे कर रहे है रोडे- अर्जुन खोतकर

जालना: जब जब भी रामनगर शक्कर कारखाना  (अर्जुन शुगर इंडस्ट्रीज) को किसानों के हित में शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाते है तब – तब मेरे राजनीतिक विरोध जनता और किसानों की दिशाभूल कर इस कारखानें को शुरु ना होंने देने के षडयंत्र में जुट जाते है. लेकिन किसान विरोधी मंसूबों को मैं पूरा होने नहीं दूंगा. यह पलटवार पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रेस नोट जारी कर किया. 

संपादित जमीन का मुआवजा ईडी या जिलाधिकारी कार्यालय में होगा जमा!

जालना: रामनगर सहकारी शक्कर कारखाने से होकर गुजरने वाले जालना- नांदेड समृद्धी महामार्ग की जमीन संपादित की जाने वाली जमीन का मुआवजा या तो ईडी या फिर जालना जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा. यह आश्वासन रास्ते विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने  जिलाधिकारी कार्यालय में शक्कर कारखाना बचाव कृती समिती के साथ संपन्न हुई बैठक में किया.

जालना कारखान्यातील कोट्यवधीच्या साहित्याच्या चोरी प्रकरणी गुन्हा दाखल करा, आ.कैलाश गोरंटयाल यांची मुख्यमंत्र्यांकडे मागणी

जालना(प्रतिनीधी)ईडीने जप्तीची कारवाई केलेल्या जालना सहकारी साखर कारखान्याच्या जमिनीतून समृध्दी मार्ग गेल्यास संपादीत जमिनीच्या मोबदल्याची रक्कम संबधित कार्यालयाने ईडीने किंवा न्यायालयात जमा करावी अशी मागणी आ. कैलाश गोरंटयाल यांनी आज सोमवारी एका शिष्टमंडळासह जालना जिल्हाधिकारी यांच्या मार्फत राज्याचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना पाठविलेल्या निवेदनात केली आहे.

जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के पैसे ईडी के पास जमा किए जाए, विधायक कैलाश गोरंटियाल और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर फिर आमने-सामने

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने शिवसेना शिंदे गट के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बाद अब जालना में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर को भी हर मोर्चे पर घेरना शुरू कर दिया है. आज उन्होंने जालना जिलाधिकारी से मुलाकात कर रामनगर शक्कर कारखाने से होकर गुजर रहे नांदेड समृद्धी महामार्ग को अन्य जगह से ले जाने की मांग की है यदि ऐसा नहीं होता है तो समृद्धी मार्ग से आने वाले पैसे ईडी के पास जमा करवाने की मांग की. उनके इस बयान के बाद जालना में एक बार फिर रामनगर शक्कर कारखाने का विषय चर्चा में आ गया  है. 

राजनीति को बाजू रख मुस्लिम समाज के संपूर्ण विकास ही होगा लक्ष्य – फिरोजलाला तांबोली

फोटो: बुधवार को नरीमान नगर स्थित हुदा उर्दू स्कूल में महाराष्ट्र राज्य हज समिति के नवनिर्वाचित सदस्य हाजी फिरोजलाला तांबोली का स्वागत किया गया. इस समय पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व नगरसेवक शेख वहीद, अहमद बिन सईद चाऊस, फिरोजअली मौलाना उपस्थित थे. 

महानगर पालिका का विरोध यानीकी की शहर के विकास में रोड़ा – अर्जुन खोतकर

जालना:  शहर की लोकसंख्या ३ लाख से अधिक है, जिसके चलते अब जालना नगर पालिका का रूपांतरण महानगर पालिका में करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रयासरत है. इसके लिए मैंने स्वयं जरूरी पत्रव्यहार किया है तथा लगातार इस मामले को  लेकर मुख्यमंत्री से संपर्क में भी हुं. जालना को महानगरपालिका कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है. महानगरपालिका होने पर जिन लोगों का उत्पन्न कम होगा वही लोग इसका विरोध कर रहे है. कर बढोतरी का डर दिखाकर विरोधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. यह टीका पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर की.  

गुवाहाटी जाने वालों को खोखे  और पार्टी में शामिल होने वालों को समृद्धि के नाके – विधायक कैलाश गोरंट्याल  

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को कई मुद्दे उठाए. इस समय उन्होंने ने सरकार पर आरोप लगाया की समृद्धी महामार्ग को बनाने में निकृष्ट दर्जा के सरिए और सीमेंट का उपयोग किया गया है. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि जो लोग गोहाटी गए थे उन्हें  खोखे (करोड़ों) मिले जबकि जो लोग रोते हुए शिंदे गट में शामिल हुए उन्हें खुश करने के लिए समृद्धि के नाकों के ठेके दिए गए. 

A new conspiracy is hatched by opponents regarding municipal corporations

Congress MLA Kailash Gorantyal is the people’s leader in Jalna city and has dominance over every section of the city. Former President Sangeeta Gorantyal won with more than 70,000 votes in the last municipal elections because the opponents could not field a candidate for Municipal President.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights