श्रीमती दानकुँवर हिंदी कन्या विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

जालना: स्थानीय श्रीमती दानकुँवर हिंदी कन्या विद्यालय और  कनिष्ठ महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस समय विविध स्पर्धाओं में सफल विद्यार्थियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया.  विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.