मोती तालाब की मृत मछलियों को रिहायशी इलाके के पास फेंका

जालना: शहर के मोती तालाब में संक्रामक बीमारियों से मरी मछलियों को जालना नगर पालिका के सफाई विभाग ने तालाब से निकाला तथा दो ट्रैक्टर भर कर निकली इन मछलियों को जालना शहर के गांधीनगर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड तथा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुले में फेंक दिया जिससे अन्य पशु पक्षियों और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.  

अमजद खान मराठवाडा रत्न पुरस्कार से सम्मानित

जालना:  कोरोना काल में सभी धर्म के कोरोना मृतक के लिए शमशान भूमि तथा कब्रिस्तान में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी अंतिमक्रिया में प्रशासन और मृतक के परिवारों का सहयोग करने के साथ ही विविध सामाजिक उपक्रम चलाकर जनता की सेवा करने के चलते समाजसेवी अमजद खान अकबर खान को मराठवाडा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. 

अमजद खान मराठवाडा रत्न पुरस्कार से सम्मानित

जालना:  कोरोना काल में सभी धर्म के कोरोना मृतक के लिए शमशान भूमि तथा कब्रिस्तान में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी अंतिमक्रिया में प्रशासन और मृतक के परिवारों का सहयोग करने के साथ ही विविध सामाजिक उपक्रम चलाकर जनता की सेवा करने के चलते समाजसेवी अमजद खान अकबर खान को मराठवाडा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. 

गांधी नगर में हर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे – अमजद खान * मुफ्त मेडिकल कैंप का ६०० लोगों ने लिया लाभ * कोरोना योद्धाओं का भी किया सम्मान

जालना: जालना शहर को औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से दुनिया के नक्शे पर लाने वालों में केवल इस शहर के रईसों का ही योगदान नहीं है बल्कि शहर की झुग्गी छोपडपट्टियों में रहने वाले मजदूरों, हमालों तथा यहां के मेहनतकश लोगों की मेहनत भी है. गांधीनगर जालना शहर का सबसे महत्वपूर्ण इलाका है.  यहां के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति करने के उद्देश्य से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. आगे भी नागरिकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. 

अमजद खान अकबर खान मित्र मंडल की ओर से मुफ्त मेडिकल कैंप, दावा वितरण और नेत्र जांच शिविर के साथ ही कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

जालना: जालना शहर के गांधी नगर में रहमानिया मस्जिद के पास २६ जनवरी गुरुवार की सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक  अमजद खान अकबर खान मित्र मंडल की ओर से मुफ्त मेडिकल कैंप, दवा वितरण और नेत्र जांच शिविर के साथ ही कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights