विधवा, विधूर, तलाकशुदाओं के लिए ऑनलाईन सम्मेलन

जालना: भारतीय जैन संगठना द्वारा समाज के विवाह इच्छुक विधवा, विधुर, अपंग, विकलांग तथा तलाशुदाओं के विवाह के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाईन वधू-वर सम्मेलन का आयोजन ५ फरवरी रविवार की सुबह ९ बजे से आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी राज्याध्यक्ष हस्तीमल बंब ने दी.