एसटी बस को आग लगाने के मामले में आरोपी बनाए गए सभी २५ लोग बाईज्जत बरी
जालना: जालना शहर में २१ नवंबर २०११ को जालना में जब माहोल तनावपूर्ण हो गया था. उस दिन दोेपहर कीरण पेट्रोल पंप के पास ४०-५० लोगें ने बस को आग लगाकर कंडक्टर को लूटने की घटना भी घटी थी. इस मामले में पुलिस ने जिन २५ लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था. उन सभी को जिला व सत्र न्यायाधीश ने मंगलवार को बाईज्जत बरी कर दिया.