मूक बधिरों को समाज का साथ मिलना जरूरी – अभिमन्यु खोतकर

जालना: कुछ लोग जन्मजात रूप से तथा कुछ दुर्घटना के कारण मुकबधीर हो जाते है ऐसे लोगों को हर स्तर पर समाज का साथ मिलना जरूरी है. इसलिए सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही विविध सामाजिक घटकों को चाहिए की वे उनके लिए विशेष उपक्रम चलाते रहे. यह अपील  युवा सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु अर्जुनराव खोतकर ने की.