राज्यपाल को हटाए जाने पर जालना में सेवादल ने मनाया जश्न

जालना: राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को हटाए जाने पर आज जालना जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा सेवादल प्रदेश अध्यक्ष विलास औताडे, विधायक कैलाश गोरंट्याल और जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख के मार्गदर्शन में छत्रपति संभाजी महाराज उद्यान मोतीबाग के सामने आतिषबाजी कर तथा पेढे बांटकर जश्न मनाया गया.   

बालासाहेब थोरात का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण; अशोक चव्हाण ने बताई अगली रणनीति

जालना:  कुछ दिनों से महाराष्ट्र कांग्रेस में दरार या फूट की चर्चा चल रही थी. इस बीच राज्य की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है. राज्य का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बालासाहेब थोरात ने आज विधीमंडल पक्षनेता के पद से भी अचानक इस्तीफा दे दिया. 

कैंटीन डे में बच्चों ने दिखाया व्यापार व्यवसाय में अपना हुनर * डॉ. रफिक झकेरीया उर्दू स्कूल और सेन्ट मेरी इंगलिश स्कुल का उपक्रम

जालना:  ह्यूमन चाइल्ड वेलफेयर अ‍ॅण्ड एज्युकेशन सोसायटी जालना द्वारा संचालित डॉ. रफिक जकेरीया उर्दू प्रा स्कूल और पुराना जालना स्थित सेंट मेरीज स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्कूल के प्रांगण में कैंटीन डे का आयोजन किया था. इस समय बच्चों ने खाद्य सामग्री बनाई भी तथा इसकी बिक्री भी की.  

झोपड़पट्टी वासियों को पीआर कार्ड जब तक नही मिलता तब तक महानगरपालिका का विरोध 

जालना: पूर्व मंत्री ने उनके कार्यकाल में जोरशोर से विकास कामों का उद्घाटन तो किया लेकिन उन्हें कभी प्रत्यक्ष रूप से से शुरू नहीं कर पाए. मेरे कार्यकाल पर क्षेत्र के हर गांव में बड़े पैमाने पर विकास काम हुए है तथा आगे भी होते रहेंगे.  सिंधी कालेगांव में मुस्लिम समाज के लिए जल्द ही शादी खाने का निर्माण होगा. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया. 

कांग्रेस सेवादल ने स्थापना दिवस मनाया

जालना: जालना जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा रविवार को स्थापना दिवस दल दिवस के रूप में मनाया. प्रदेशाध्यक्ष विलास अवताडे ने निर्देश पर रविवार को डॉ रफीक झकेरिया उर्दू प्रा स्कूल के प्रांगण में विशेष समारोह संपन्न हुआ. इस समय सेवादल के प्रदेश सचिव किशन जेडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights