राज्यपाल को हटाए जाने पर जालना में सेवादल ने मनाया जश्न
जालना: राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को हटाए जाने पर आज जालना जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा सेवादल प्रदेश अध्यक्ष विलास औताडे, विधायक कैलाश गोरंट्याल और जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख के मार्गदर्शन में छत्रपति संभाजी महाराज उद्यान मोतीबाग के सामने आतिषबाजी कर तथा पेढे बांटकर जश्न मनाया गया.