नाराज मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय को लगाया ताला

जालना: जालना शहर के ४०० साल के इतिहास के गवाह रहे काद्राबाद इस्टेट के मूर्ति बेस को परिसर के धन्नासेठों से मिलीभगत कर जालना नप प्रशासन और वक्फ अधिकारियों ने रात को इस तरह ढहा दिया. इस तरह चोर उचक्कों की तरह की गई कार्रवाई से शहर का मुस्लिम समाज नाराज है. आज सैकड़ों की संख्या में मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय पर मोर्चा निकाला. लेकिन पिछले तीन दिन से गायब जिला वक्फ अधिकारी आज भी नदारद ही था. जिसके बाद अधिकारी की कुर्सी को फूल माला पहनाई गई तथा बोर्ड के जालना ऑफीस को ताला जड़ दिया गया.

सैयद मुजीब ने जीता लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडीबिल्डिंग खिताब

जालना: एक शाम देश के शहीदों के नाम लब्बैक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ६ ठी खुली मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का खिताब औरंगाबाद के सैयद मुजीब ने जीता. उर्स प्रथम पुरस्कार के रूप में फाउंडेशन की ओर से ५१ हजार रुपए नगद के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.  

एक शाम देश के शहीदों के नाम – लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन

जालना: लब्बैक फाउंडेशन द्वारा एक शाम देश के शहीदों के नाम   उपक्रम के तहत ६ ठे मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा लब्बैक मराठवाडा श्री २०२३ का आयोजन ४ मार्च शनिवार को किया गया है. 

एमआयएम जिले में हो रही है मजबूत – शेख माजेद

जालना: एमआयएम पार्टी ने पिछले वर्षों में जालना शहर के साथ ही जिले में अपनी पैठ बना ली है. अब लोग इस पार्टी के जरिए विकास करने की मंशा के तहत पार्टी से जुड़ रहे है. आगामी जालना नप चुनावों के साथ ही जिला परिषद और पंचायत समिती चुनावों में भी पार्टी का दमखम लोग देखेंगे.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights