चेन्नई में हुई स्पर्धा में जालना के १७ विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर
जालना: सिप अबेकस द्वारा अखिल भारतीय अंकगणित स्पर्धा इस बार २७ नवंबर को चेन्नई में संपन्न हुई. स्पर्धा में जालना स्थित सरिताज ब्रिलियन्स अकॅडमी के 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें से १५ ने अपने – अपने ग्रुप में सफलता हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.