कक्षा ८ वी तक की प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप बंद करने का ऐलान
जालना: केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने आज एक नोटिफिकेशन जारी कर देश भर में अल्पसंख्यांक समाज के विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्री मैट्रिक स्कॉरशीप योजना का दायरा घटाकर केवल ९ वी और दसवी कक्षा के लिए सीमित कर दिया. कक्षा १ पहली से ८ वी तक पढने वाले करोड़ों बच्चों को अब इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. इसको लेकर अल्पसंख्याक विशेष कर मुस्लिम समाज में खलबली के साथ ही सरकार के विरोध में नाराजगी का आलम है.
आल महाराष्ट्र मायनॉरिटी एज्युकेशन सोसायटी एण्ड टीचर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष, ह्यूमन चाइल्ड वेलफेयर अण्ड एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष तथा कांग्रेस सेवादल विभाग के जिला कार्याध्यक्ष अब्दुल रफिक ने केंद्र के इस फैसले को अल्पसंख्यांक समाज की शिक्षा के लिए खतरे की घंटी करार दिया तथा कहा की सरकार के इस फैसले के विरोध में अल्पसंख्यांक शैक्षणिक संस्थाए बंद कर विरोध जताया जाएगा. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की अब सड़क पर उतरकर आंदोलन किए बिना इन्साफ नही मिलेगा.