सास की हत्या करने वाले दामाद को उम्रकैद
जालना: मुख्य जिला व सत्र न्यायाधीश व्ही एम मोहीते ने आज महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए आरोपी विजय किशन धिल्लोडे (उम्र ३५, निवासी भिमनगर भावसिंगपुरा, औरंगाबाद) को उसकी सास की हत्या करने का दोषी करार देते हुए उम्रकैद और पांच हजार रुपये दंड की सजा सुनाई. दंड नहीं भरने पर तीन माह की साधारण कैद भुगतनी होगी.