हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० दिन बढ़ाई गई
जालना: हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० फरवरी से प्रारंभ हुई थी. १० मार्च को इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन नागरिकों की मांग पर अब इसे बढ़ाकर २० मार्च कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य हज कमेटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली ने दी.