हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० दिन बढ़ाई गई

जालना: हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० फरवरी से प्रारंभ हुई थी. १० मार्च को इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन नागरिकों की मांग पर अब इसे बढ़ाकर २० मार्च कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य हज कमेटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली ने दी.

वक्फ कानून के अनुसार सभी किरायेदारों को किराया भरना होगा – खुसरों पठान

जालना: दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा की इनामी जमीन की जिम्मेदारी जो अब तक सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड की निगरानी में थी को अब दरगाह के खादिमों का ट्रस्ट तैयार कर उनकी निगरानी में दिया गया है.  वक्फ अधिनियम 1995  के अनुसार नए से किराया तय करना जरूरी है तथा लीज रूल २०१४ और २०२० का पालन होगा अनिवार्य है. 

कुंडलिका नदी भर्ती की कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिती के पास

जालना: जालना शहर के एमएसईबी से दरगाह रोड से सट कर गुजर रही कुंडलिका नदी में ढेरों टन मिट्टी डाल कर भूखंड माफिया नदी पात्र के साथ ही दरगाह की इनामी जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे है. इस संदर्भ में जिला वक्फ अधिकारी से शिकायत करने बाद अब वक्फ अधिकारी ने इस पर कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिति को दी है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights