सैयद मुजीब ने जीता लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडीबिल्डिंग खिताब
जालना: एक शाम देश के शहीदों के नाम लब्बैक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ६ ठी खुली मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का खिताब औरंगाबाद के सैयद मुजीब ने जीता. उर्स प्रथम पुरस्कार के रूप में फाउंडेशन की ओर से ५१ हजार रुपए नगद के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.