
पैसों के लेनदेन को लेकर वीरेंद्र धोका पर जानलेवा हमला
* कनपटी पर बंदूक रखी छीना छपटी में गोलियां नीचे गिरी
* चाकू से तीन वार
जालना: जालना शहर में रविवार की शाम को दिल दहला देने वाले हादसे में प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी विरेंद्र धोका की कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर धमकाया गया. इस बीच फायरिंग की कोशिश में बंदूक से गोलियां नीचे गिर गई. जिसके बाद हमलावर ने चाकू से तीन वार किए. इस हमले में बुरी तरह घायल वीरेंद्र धोका को शहर के दीपक अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई.
प्राप्त जानकारी के वीरेंद्र धोका और शहर के शोला चौक परिसर में रहने वाले उनके मित्र के बेटे आशीष वजे के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की शाम पांच बजे विरेंद्र धोका जब मंठा बाईपास के पास स्थित अपने शिशु ग्रह में थे उस समय आशीष वजे वहां आ धमका. जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ.
* पहले फायरिंग की कोशिश फिर चाकू से हमला
वीरेंद्र धोका के भाई रवि धोका ने बताया कि घायल अवस्था में वीरेंद्र धोका ने कहा कि वजे ने देसी कट्टे से उनकी कनपट्टी पर बंदूक रखी. इसके बाद जैसे ही उसने फायरिंग करनी चाहिए विरेंद धोका की उसके साथ छीना झपटी हो गई. जिसकारण बंदुक से गोलिया नीचे गिर गई. इसके बाद हमलावर ने अपने पास का खंजर नुमा चाकू निकाला तथा हमला कर दिया. इस हमले में विरेंद्र धोका के चेहरे पर वार हुआ तथा पेट में दो बार चाकू घोंपा गया. अस्पताल में वे खतरे से बाहर है लेकिन उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है.
* गारंटर होने के कारण पैसों की मांग हो रही थी.
इस बीच विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो वीरेंद्र धोका ने अपने स्वर्गीय मित्र सुनिल दायमा को वजे से कुछ पैसे उधारी पर दिलाए थे तथा उसकी गारंटी स्वयं ली थी. लेकिन सुनिल दायमा की मौत के बाद वजे इस राशि के लिए वीरेंद्र धोका से लगातार तगादा लगाए हुए था.

इस संदर्भ में सदर बाजार पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन ने बताया की विरेंद्र धोका की हालत ठीक है तथा पुलिस जांच पड़ताल में लगी है. आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने अस्पताल पहुंच वीरेंद्र धोका का बयान भी लिया है तथा घटनास्थल का पंचनामा भी किया.
इस बीच वीरेंद्र धोका पर हमला होने की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही शहर के नागरिकों ने भी उनकी हालत का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया.
वीरेंद्र प्रकाश धोका जो की जालना में प्रतिष्ठित व्यापारी है देश भर में अपने सामाजिक गतिविधियों के लिए जाने जाते है. वे भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विश्वस्त है. राष्ट्रीय मारवाडी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है तथा इस संगठन के मार्गदर्शक के रूप में आज भी सक्रिय है. इसके अलावा वे भाजपा के शहर अध्यक्ष भी रह चुके है फिलहाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष के रूप में राजनीति में भी सक्रिय है.
खबर लिखे जाने तक इस प्रकरण में किसी के भी विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया गया था पुलिस ने पंचनामा कर आरोपी की तलाश में टीमें भेज दी है.
