हज यात्रा, करेंसी बदलने के लिए पैन कार्ड होगा अनिवार्य

* खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी का दूसरा प्रशिक्षण संपन्न

जालना: इस वर्ष हज यात्रा में कई नियमों को बदला गया है जिसमें अब हाजियों को पहले की तरह सऊदी पहुंचने पर १५०० रियाल नहीं मिलेंगे. उन्हें भारत से ही करेंसी बदलनी होगी. लेकिन इसके लिए पैन कार्ड जरूरी रहेगा. अन्यथा करेंसी बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है.
फोटो: खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी द्वारा मंगलवार को संपन्न हुए दूसरे प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन करते हुए मुफ्ती अब्दुल रहमान.

खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी का दूसरा प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को नरिमान नगर स्थित हमजा मस्जिद में संपन्न हुआ. सुबह १० बजे से दो सत्रों में संपन्न हुए इस शिविर में डिस्ट्रिक्ट हज ट्रेनर हाजी राज मोहम्मद तांबोली ने सोमवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए नए निर्देश की संपूर्ण तकनीकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा की पहले हज के शुल्क में ही १५०० रियाल की राशि ली जाती थी तथा सऊदी पहुंचने पर उसे हाजियों को दिया जाता था. लेकिन नए नियम के तहत अब भारत से ही अलग से करेंसी बदलनी होगी. इसके लिए एक कवर नंबर पर जितने हाजी होंगे उनमें से कम से कम एक के पास पैन कार्ड का होना जरुरी रहेगा. तभी भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अलग अलग शाखाओं पर करेंसी बदलकर दी जाएगी. इसके अलावा हाजी अपने साथ अंतरराष्ट्रीय ट्रैवलिंग कार्ड भी ले जा सकेंगे जिसका उपयोग सऊदी अरब में एटीएम की तरह किया जा सकेगा. भारत से भी रिश्तेदार उस कार्ड में राशि डाल सकेंगे. 

* २१ तक भरनी  होगी अंतिम किश्त

गौरतलब है कि चुने गए हज यात्रियों ने दो किश्त अदा कर दिए है. अंतिम किश्त अलग अलग इबारकेशन पॉर्इंट के अनुसार १५ मई तक भरनी  थी इसकी तारीख बढाकर २१ मई कर दी गई है. 

* हाजी ज्यादा से ज्यादा समय काबा के सामने गुजारे- मुफ्ती अब्दुल रहमान

इस प्रशिक्षण शिविर में हज यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए काजी ए शरीयत जिला जालना मुफ्ती अब्दुल रहमान ने कहा की हाजी अपना ज्यादा से ज्यादा समय काबा के सामने(मताफ परिसर में) गुजारे क्योंकि यहां पर हर समय अल्लाह की १२० रहमते बैतुल्लाह पर काबा पर उतरती है. जिसमें से ६० रहमते तवाफ करने वालो पर, ४० रहमतें नमाज पढ़ने वालों पर और २० रहमतें काबा को देखने वालों पर उतरती है. 

इस समय मुफ्ती अब्दुल रहमान ने हज के पांच दिन, हज के फराइज, हज के वाजिबात, एहराम की पाबंदी सहित अन्य मजहबी अरकानों को लेकर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन किया. 

* इस शिविर में जिले भर के १६५ यात्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. महिलाओं के लिए भी विशेष इंतेजाम रखे गए थे. यात्रियों को हज गाइड के साथ ही यात्रा के दौरान ले जाने वाले सामान की लिस्ट भी प्रदान की गई. 

दिन भर चले इस शिविर को सफल बनाने के लिए खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी का दूसरा प्रशिक्षण संपन्न

जालना: इ हुज्जाज हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी अहमद बिन सईद चाऊस, मोहम्मद इमरान, शकील गाजी, फहीम खान, अब्दुल हमीद, मुजाहेद बागवान, मोहम्मद मुजम्मिल, हाफिज शफी, सैयद अतीक, मोबिन खान, रियाज बागवान, सादिक पठाण, शेख वसीम, मौलाना अजगर, मोहम्मद अफजल आदि ने परिश्रम किया.