
सोनल पिंटो को ग्लोबल एडू आइकन अवार्ड
जालना: रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशक सोनल पिंटो को ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम (जीएसएलसी) द्वारा ग्लोबल एडू आइकॉन अवार्ड 2022-23 से सम्मानित किया गया.
दिल्ली में संपन्न हुए इस सम्मान समारोह में देश की उन शैक्षिक संस्थाओं के कामों को सराहा गया जो अपने एज्युकेशन नेटवर्क के जरिए देश के दूरदराज के इलाकों के विद्यार्थियों को भी बेहतरीन शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवा रहे है. रेयान स्कूल द्वारा शिक्षा क्षेत्र दसे बच्चों को जोडने के लिए चलाए जा रहे विविध उपक्रमों को सफल बनाने के लिए सोनल पिंटो द्वारा किए गए प्रयासों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभू सहित देश की जानी मानी हस्तियां मौजूद थी.सोनल पिंटो ने कहा की संस्था के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो और संचालिका ग्रेस पिंटो के मार्गदर्शन में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. रेयान ग्रुप अपने शिक्षा संस्थाओं के नेटवर्क के जरिए देश के हर बच्चे तक आधुनिक शिक्षा और विकास के मौके पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
