
समृद्धी पर हुई दुर्घटना में डॉक्टर की मौत, परिवार के तीन गंभीर
समृद्धी पर हुई दुर्घटना में डॉक्टर की मौत, परिवार के तीन गंभीर
* ईद के लिए घर लौट रहा था डॉक्टर का परिवार
जालना: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है. ईद के लिए मुंबई से निकला डॉक्टर खालिद के परिवार की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें डॉक्टर की जगह पर ही मौत हो गई. जबकि उनके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मुंबई में डॉक्टर खालिद का मुंबई सांताक्रुज में १५० बेड का हॉस्पिटल है. वे मूल रूप से अमरावती जिले की दरयापूर तहसील के बेवडा गांव निवासी थे. ईद के लिए वो अपने परिवार के साथ कार दौरा समृद्धी महामार्ग से अमरावती के लिए जा रहे थे. आज सुबह ७ बजे जैसे ही उनकी तेज रफ्तार कार ने जालना जिले की सीमा को छोड कर सिंदखेडराजा में प्रवेश किया. िठक उसी समय चालक का गाडी पर से नियंत्रण छूट गया तथा गाड़ी पूरी रफ्तार से सामने चल रही ट्रक से जा भिड़ी.
दुर्घटना इतनी भयानक थी की कार का सामने का दार्शनिक हिस्सा ट्रक में जा घुसा. डॉक्टर खालिद की जगह पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी, बेटा अमन और वकालत कर रही बेटी मुस्कान घायल हो गए. मुस्कान की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया. कार चालक के हाथ को भी फ्रैक्चर सोने के बात सूत्रों ने बताई.

दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में ईश्वर गाढेकर, संतोष देशपांडे, इमरान खान नाना, शेख साबेर, इमरान खान इनायत खान ने मदद की. डॉ खालिद का पीएम सिंदखेडराजा में किया गया तथा उन्हें दफनविधी के लिए उनके रिश्तेदार मूल गांव लेकर गए. जबकि उनकी पत्नी बेटा और बेटी जालना के अस्पताल में एडमिट है. बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

फोटो: समृद्धी महामार्ग के पास सिंदखेड राजा तहसील में हुए हादसे में कार पूरी तरह ट्रक में जा घुसी जिसमें मुंबई के डॉक्टर खालिद की जगह पर ही मौत हो गई.