
पति और पत्नी दोनों से समलैंगिक और शारीरिक संबंध थे मृतक के
* मंठा में बैंक वसूली एजेंट हत्या का पर्दाफाश
* दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
* बोल्ड गे एप के जरिए संपर्क बनाया था मृतक ने
जालना: आधुनिकता के युग में लोग अब अपनी नैतिकता भी ताक पर रखने लगे है. मोबाईल अॅप्लीकेशन बोल्ड गे के जरिए जिस व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध का सुख पति ले रहा था. उसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर दिए. इसका खुलासा होते ही पति और उसके दोस्तों ने मंठा में वसूली एजेंट की हत्या कर दी.
मंठा बाजार समिती परिसर में ८ अप्रैल को प्रदीप भाऊाव कायंदे (उम्र ४०, निवासी उंबरखेडा देउलगांव राजा, बुलढाणा) इस बैंक वसूली एजेंट की लाश मिली थी. लाश लहूलुहान थी तथा काफी पिटाई के बाद उसकी हत्या होने का शक पुलिस को था. आखिरकार मंठा पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख और उनकी टीम ने इस पेचीदा मसले हो हल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के मोबाइल फोन के कुछ आपत्तिजनक फोटो और रिकॉर्डिंग की मदद से पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाई है.
* बोल्ड गे एप द्वारा बनाए गए एक ग्रुप के जरिए हुआ था संपर्क
गौरतलब है की मृतक प्रदीप कायंदे को समलैंगिकता का नशा था. इसके लिए मशहूर बोल्ड गे एप के जरिए बनाए गए एक ग्रुप के संपर्क में वो आया. जिसके बाद मंठा निवासी सोपान बोराडे से उसकी पहचान हो गई तथा दोनों भी एक दूसरे का सुख भोगने लगे.

* पत्नी के साथ भी बना लिए संबंध
प्रदीप कायंदे कई बार मंठा में संतोष बोराडे के घर पर जाता था तथा अब दोस्ते के साथ हमबिस्तरी करने के बाद दोस्त जब सो जाता तो उसकी पत्नी के साथ संबंध स्थापित करता. ये सिलसिला लंबे समय से जारी था.
* जालना में काम पूरा कर, मंठा जाता था मृतक
गौरतलब है की मृतक की नौकरी जालना में थी तथा वो उंबरखेडा से मोटरसाइकिल द्वारा अप डाउन करता था. गांव में उसका पूरा परिवार पत्नी और बच्चे भी थे लेकिन उसे समलैंगिकता के साथ ही दूसरी महिला का ऐसा चस्का लगा की वो गांव में अपने घर जाने के बजाए मंठा अपने दोस्त और उसकी पत्नी से मिलने चला जाता था.
* पति ने रंगे हाथों पकड लिया तथा जान से मार दिया
७ अप्रैल को प्रदीप कायंदे जालना में ड्यूटी पूरी कर सीधे मंठा पहुंच गया. शाम को उसने अपने दोस्त के साथ मजे किए तथा घर पर ही रुख गया. इसी बीच जब आधी रात को सोपान बोराडे नींद से जागा तो उसने प्रदीप को उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड लिया.
*मित्रों को बुलाकर मौत के घाट उतारा
प्रदीप को पत्नी के साथ पकड़ने के बाद सोपान बोराडे ने उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने अपने होमगार्ड भाई प्रकाश बोराडे और अपने कुछ दोस्तों को भी वहां बुलाया. सभी ने मिलकर प्रदीप की बेतहाशा पिटाई की जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद लाश को मोटरसाइकिल द्वारा मंठा बाजार समिती के पास जगदंबा जिनिंग परिसर में ले जाकर फेंक दिया.
* मोबाइल के फोटो और रिकॉर्डिंग से पकड़ा आरोपियों को

गौरतलब है की मृतक का आरोपी के साथ पिछले दो साल से समलैंगिक संबंध था तथा इस बीच उसकी पत्नी से भी उसके संबंध स्थापित हो गए थे, उसके मोबाइल में पुलिस को कई आपत्ति जनक फोटो, वीडियो और कॉल रेकॉर्डिंग मिले. जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच पायी.
पुलिस ने सोपान बोराडे और उसके भाई प्रकाश बोराडे को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इसी बीच गांव में बदनामी के डर से आरोपी का पूरा परिवार गायब हो गया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल खाडे, परतूर उपविभागीय अधिकारी राजू मोरे के मार्गदर्शन में मंठा पुलिस थाने के निरीक्षक संजय देशमुख, उपनिरीक्षक आसमान शिंदे, पुलिस कर्मचारी संतोष बनकर, मांगीलाल राठोड, दीपक आडे, श्याम गायके, प्रशांत काले, सुनील इलग,आकाश राऊत ब्रह्मानंद जायभाये, आनंद ढवले, महिला पुलिस कर्मचारी सविता फुलमाली, माकंर्डे आदि ने अंजाम दी.