
साडू को धमकार साली पर किया कई बार बलात्कार
जीजा गिरफ्तार
जालना: साली को अपने वश में करने के लिए साडू को धमकाकर साली के साथ बार बार बलात्कार कर उसका संसार उद्ध्वस्त करने वाला आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया.
प्राप्त जानकारी के पिडीत १९ वर्षीय महिला का मायका जालना शहर के हनुमान घाट में है. उसका विवाह देउलगांव राजा तहसिल के एक युवक के साथ हुआ था.
लेकिन विवाह के बाद महिला की बहन का पति (उसका जीजा) बलराम जयसिंग शिंगणे (उम्र ३०, निवासी रोहनवाडी) पीड़ित महिला के पति को फोन करने लगा तथा कहने लगा कि तेरी पत्नी(मेरी साली) मुझे बहुत पसंद है तू उसे छोड़ दे. यह कहते हुए वो उसे धमकाने लगा.
इस कारण को लेकर पीड़ित महिला और उसके पति के बीच विवाद भी शुरू हो गया. जिसके बाद पीड़ित अपने मायके हनुमानघाट में आकर रहने लगी. यहां पर बलराम शिंगणे भी कोई; ना कोई कारण बताकर उससे मिलने लगा.
३० दिसंबर २०२२ को साली के आधार कार्ड में दुरुस्ती करने का बहाना बनाकर वो उसे अपने साथ रोहनवाडी ले गया. गांव में एक मित्र के घर पर ले जाकर जीजा ने साली पर बलात्कार किया तथा यह सिलसिला जारी रहा.
इसके बाद दोनों भी शिर्डी सहित अन्य जगह पर भी गए. यहां पर भी मौका मिलने पर कई बार बलराम ने अपनी साली को हवस का शिकार बनाया. इसका बाद भी दोनों के मेल जोल जारी रहा.
लेकिन जीजा साली में भी विवाद शुरू हो गया. बलराम ने साली को धमकाया की अगर वो उनके संबंध के बारे में किसी को भी बताएगी तो वो उसकी मां, भाई और बहन को जान से मार देगा. इस तरह की धमकियां देते हुए बलराम ने साली के साथ चार महिने तक बलात्कार किया.
आखिरकार पीड़िता ने सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बलराम शिंगणे को गिरफ्तार कर अदालत में खड़ा कर दिया, उसे २० अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
