पद्मावत आंदोलन के आंदोलनकारियों को अदालत ने बरी किया

जालना: देश भर में चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध करने वालों पर पुलिस थाने में दर्ज मामलों से आंदोलनकारियों को अदालत ने बरी कर दिया . इस पर हिंदू महासभा के क्षेत्रीय केंद्रीय मंत्री धन सिंह सूर्यवंशी ने कहा की अब संबंधीत फिल्म निर्माता के खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा.

धन सिंह सूर्यवंशी ने बताया की फिल्म निमार्ता संजय लीला भंसाली ने वित्तीय लाभ के लिए फिल्म ‘पद्मावत’ का निर्माण किया. शूटिंग से पहले ही उक्त फिल्म का देश भर के सभी हिंदुओं ने कड़ा विरोध किया था. तदनुसार, धन सिंह सूर्यवंशी के नेतृत्व में हिंदू महासभा, महाराणा ब्रिगेड और लहूजी शक्ति सेना के पदाधिकारियों ने एड लक्ष्मण उढाण के मार्फत भंसाली प्रोडक्शन के साथ ही जालना जिले के सिनेमाघरों को नोटिस जारी किया था.

लेकिन संबंधितों ने इस नोटिस को अनसुना कर दिया. इसलिए, नाराज हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने 25 जनवरी, 2018 को आंदोलन के माध्यम से अपना गुस्सा व्यक्त किया. जिसके फलस्वरूप सदर बाजार थाना एवं कदीम जालने थाने में 307, 436, 336, 337, 427, 395 सहित विभिन्न जघन्य अपराध सहित अन्य धाराओं के तहत हिंदू महासभा के क्षेत्रीय केंद्रीय मंत्री धनसिंह सूर्यवंशी, मराठवाड़ा प्रमुख ईश्वर बिल्होरे, लहुजी शक्ती सेना के सचिन क्षीरसागर, महाराणा ब्रिगेड के कालूसिंह राजपूत, हिंदुत्त्ववादी कार्यकर्ता मदनसिंह खोलवाल, राजसिंह कलाणी, विनोद कौषभ, सचिन हिवाले के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए.

इस मामले की सुनवाई के दौरान आंदोलन कर्ताओं के विरुद्ध कोई सबूत नहीं होने के चलते निर्देश बरी कर दिया. आंदोलन कर्ताओं की ओर से एड लक्ष्मण उढाण के साथ ही एड सोपान शेजुल, एड निरज धन्ने, एड हरिदास लांडे, एड अमोल लिंगसे आदि ने पैरवी की.

दिलचस्प बात यह है कि संबंधित वकीलों ने सामाजिक चेतना को ध्यान में रखते हुए आंदोलनकारियों से शुल्क के रूप में एक रुपया भी नहीं लिया. जिसके लिए सामाजिक क्षेत्र से वकीलों को बधाई मिल रही है.
इस संबंध में हिंदू महासभा के क्षेत्रीय केंद्रीय मंत्री धन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि अदालत से हमें न्याय मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि, भंसाली प्रोडक्शन और अन्य को दिए गए नोटिस के आधार पर उन पर मानहानि का दावा किया जाएगा.

फोटो: देश भर में चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध करने वालों पर पुलिस थाने में दर्ज मामलों से आंदोलनकारियों को अदालत ने बरी कर दिया .