सांसद संजय राऊत मनोरंजन के साधन के अलावा कुछ नही – सांसद किर्तीकर

जालना: सांसद संजय राऊत अब केवल मनोरंजन का साधन बनकर रह गए है. इस तरह की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना शिंदे गट के नेता सांसद गजानन कीर्तीकर ने ईडी, संजय राऊत और खोको से दूर रहने की सलाह सभी को दी.
जालना में पूर्व मंत्री अर्जुनराव खोतकर के निवास स्थान पर रविवार को शिवसेना शिंदे गट की विविध आघाडियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. इस समय संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद गजानन किर्तीकर बोल रहे थे. इस समय पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर भी उपस्थित थे.

सांसद किर्तीकर ने आगे कहा की, राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता के सूत्र भाजपा के पास है लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा के हाथ में पूरी सत्ता चली जाए ऐसा स्थित ना पहले कभी थी ना आगे रहेगी. उन्होंने यह भी कहा की आज की राजनीति से यह साफ जाहिर है कि ना तो भाजपा, शिवसेना और ना ही राकांपा एकतरफी जीत हासिल कर सकते है. विशेषकर शरद पवार की पार्टी तो ७० का आंकड़ा भी पार नही कर पाएगी यह टीका भी उन्होंने की.

शिवसेना की दो फाड होने पर हिंदू मतों के विभाजन को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद कितीकर का कहना रहा कि इससे पहले २५ वर्षों तक शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन था. इस गठबंधन का अपना एक अलग वोट बैंक है. ये वोट आज भी इसी गठबंधन को ही मिलेंगे. इस बीच जाते- जाते उन्होंने पत्रकारों को े ईडी, संजय राऊत और खोखे से दूर रहने की सलाह भी दे डाली.