
सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता
सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता
जालना: स्थानीय सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों ने गणित ओलंपियाड स्पर्धा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की. इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा दूसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
कक्षा दूसरी के खान फरीद, पांचवी के चंदनकर श्रीसाई, ७ वी की मांटे वेदिका, ८ वी के मनीष कांबले, सपकाल स्वस्तीक और कक्षा दसी की सिद्धी डोईफोडे ने स्वर्ण पदक हासिल किया. परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को मंगलवार को स्कूल में विशेष समारोह का आयोजन कर प्रमाणपत्र और मेडल वितरित किए गए.

सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक सहित मुख्याध्यापिका शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने अभिनंदन किया.