
आईएमए अध्यक्ष बने डॉ. माधव आंबेकर सचिव डॉ पंडित
आईएमए अध्यक्ष बने डॉ. माधव आंबेकर सचिव डॉ पंडित
*नांदेड़ के मनोचिकित्सक मुलमुले की उपस्थिति में पदग्रहण समारोह संपन्न
जालना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जालना जिला अध्यक्ष पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ माधव आंबेकर तथा सचिव पद पर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ गजानन पंडित का चयन किया गया. नूतन कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह मंगलवार को नांदेड़ के मनोचिकित्सक डॉ नंदकुमार मुलमुले की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

आईएमए की अन्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष डॉ परमानंद भक्त, डॉ तरुणा छाबडा, कोषाध्यक्ष डॉ संदीप कुलकर्णी, सहसचिव डॉ बलीराम बागल, डॉ श्वेता शिंदे, अगले वर्ष के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ संभाजी मुंढे, शैक्षणिक समिती पर डॉ अनुराधा राख, डॉ संजय जगताप, सांस्कृतिक सचिव डॉ ज्योत्स्ना भाले, डॉ दीपा जारवाल, टूर समिती डॉ अतुल जिंतूरकर, जनसंपर्क प्रमुख डॉ आदिनाथ पाटील, क्रीडा समिती डॉ राजीव डोईफोडे, आईएमए हॉल डॉ. ओम अग्रवाल, डॉ धरमचंद गादीया, डॉ संजय राख, डॉ रामेश्वर साबले, डॉ श्रीमंत मिसाल, सलाहकार डॉ. जगन्नाथ खंडागले, डॉ नंदकिशोर भरतीया, आपत्कालीन व्यवस्थापन समिती डॉ. संजय राख, डॉ क्रिस्टोफर मोझेस, डॉ हितेश रायठठ्ठा, डॉ श्रीमंत मिसाल, डॉ. मोहम्मद समी, सूचना और तकनीक साहाय्य समिती डॉ अभय सोनी, डॉ अमित काबरा का समावेश है.
इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए डॉ नंदकुमार मुलमूले ने डॉक्टर और मरीज के रिश्ते के बारे में तो चर्चा की है साथ ही सूख, शांती और समाधानी रहकर किस तरह उत्साहित रहा जा सकता है इस बारे में भी बताया. इस समय बडी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे.
फोटो: आईएमए नूतन कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह मंगलवार को उत्साह के साथ संपन्न हुआ.